भीलूड़ा में अघोषित बिजली कटौती से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जिम्मेदार अधिकारी मौन

भीलूड़ा में अघोषित बिजली कटौती से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जिम्मेदार अधिकारी मौन

घंटों गुल रहती है बिजली, उमस भरी गर्मी में ग्रामीण बेहाल, फोन नहीं उठाते अधिकारी, आक्रोशित ग्रामीणों ने जताया विरोध

सागवाड़ा। सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़ी ग्राम पंचायत भीलूड़ा में इन दिनों अघोषित बिजली कटौती ने ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर दिया है। भीषण गर्मी और उमस के बीच लगातार हो रही बिजली गुल होने की समस्या से आमजन परेशान हैं। खास बात यह है कि विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान देना तो दूर, ग्रामीणों के फोन तक उठाना मुनासिब नहीं समझते।
 
WhatsApp Image 2025-06-16 at 5.01.08 PM
 
ग्रामीणों का कहना है कि बीते कई दिनों से बिजली कभी भी, कहीं भी कट जाती है और कई-कई घंटे तक नहीं आती। न तो कोई पूर्व सूचना दी जाती है और न ही कटौती का कोई निर्धारित समय है। इस अघोषित कटौती ने बच्चों, बुजुर्गों, किसानों और दुकानदारों सभी को प्रभावित कर रखा है।
 
WhatsApp Image 2025-06-16 at 5.01.01 PM (2)
 
रोजमर्रा के काम ठप, इन्वर्टर भी जवाब दे रहे
बिजली नहीं रहने के कारण गाँव में आटा चक्की व पेयजल बंद होने से आमजन को भारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है |  ग्रामीणों के मोबाइल चार्ज नहीं हो पा रहे हैं, इन्वर्टर भी ठप हो जाते हैं और रात को घरों में अंधेरा छा जाता है। छोटे दुकानदारों की बिक्री पर असर पड़ा है, दूध, आइसक्रीम और किराना से जुड़े व्यवसाय पूरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।
WhatsApp Image 2025-06-16 at 5.01.01 PM (1)
 
एक ग्रामीण ने बताया कि, “बिजली तो जैसे भगवान भरोसे चल रही है। दिन में 5-6 बार जाती है और रात में भी चैन नहीं मिलता। जब बिजली जाती है, तब कोई बताने वाला नहीं होता और फोन करने पर अधिकारी फोन उठाते ही नहीं।”
 
गर्मी में बच्चों और बुजुर्गों की हालत खराब
 

WhatsApp Image 2025-06-16 at 5.01.00 PM
 
भीलूड़ा में तापमान लगभग 42 डिग्री के पार है और लगातार उमस बढ़ रही है। ऐसे में बिजली की कटौती से बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत पर असर पड़ रहा है। कई घरों में पंखे और कूलर भी बिजली के इंतजार में ठहर गए हैं। बीमार लोगों के लिए यह स्थिति और भी गंभीर हो जाती है।
 
WhatsApp Image 2025-06-16 at 5.01.01 PM
 
ग्रामीणों ने जताया रोष, विभागीय कार्यशैली पर उठाए सवाल
ग्रामीणों ने बिजली विभाग के प्रति गहरी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि विभागीय अधिकारियों की निष्क्रियता और जवाबदेही की कमी से समस्याएं और बढ़ रही हैं। कई ग्रामीणों ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि जल्द स्थिति नहीं सुधरी तो वे बिजली कार्यालय का घेराव करेंगे।

Latest News

<span class="t-orange">शिक्षा से ही क्षेत्र का</span> विकास संभव है- सोनू कुमार गुर्जर शिक्षा से ही क्षेत्र का विकास संभव है- सोनू कुमार गुर्जर
सरकार नियमों में बदलाव करे, तब ही किसान करवाएंगे फसल बीमा: किसान संगठन
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती चौरासी विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ में मनाई
ना शर्माना, ना घबराना, टीबी की जांच करवाना – वागड़ के अमित शाह का नारा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित
दलालों के साथ मिलकर पिता ने ही अपनी नाबालिग बेटी को 4 जगह बेचा, सभी जगह उससे रैप, आरोपी पिता ओर दलाल गिरफ्तार
डैयाणा स्कूल के दो छात्रों का एनएमएमएस परीक्षा में चयन, विद्यालय में हुआ सम्मान
आईएफडब्ल्यूजे सागवाड़ा विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन : वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश व्यास अध्यक्ष नियुक्त
डूंगरपुर कांग्रेस सम्मेलन पर भाजपा प्रदेश मंत्री अनिता कटारा का पलटवार – “कांग्रेस ने किया आदिवासियों का शोषण, मोदी-भजनलाल सरकार दे रही है सम्मान और विकास”
एम्बुलेंस से शराब तस्करी, एक तस्कर गिरफ्तार, एक अन्य फरार, 10 कार्टन शराब की जब्त
एसडीएम ऑफिस के बाहर सीमलवाडा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन
डूंगरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन, पीसीसी चीफ ने भाजपा सरकार को दी खुली चुनौती
ओबरी कस्बे में ट्रक की टक्कर से महिला घायल, खस्ताहाल पार्किंग व्यवस्था और सफेद लाइनिंग की लापरवाही उजागर