सागवाड़ा सहित आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना – लेकिन सीवरेज कार्य से बिगड़ी शहर की सूरत

सागवाड़ा सहित आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना – लेकिन सीवरेज कार्य से बिगड़ी शहर की सूरत

तीन घंटे की मूसलधार बारिश से मौसम हुआ खुशगवार, चाय-पकोड़ी की दुकानों पर भीड़

नदी-नालों में पानी की आवक शुरू, खेतों में पहुंचा पानी तो किसानों के खिले चेहरे

सीवरेज कार्य की धीमी गति बनी मुसीबत, जगह-जगह जलभराव और कीचड़ से जनजीवन प्रभावित

खुदी सड़कों में भरा पानी, फिसलन  राहगीरों को भारी परेशानी

सागवाड़ा। मंगलवार को सागवाड़ा शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। लगातार तेज बारिश से जहां एक ओर लोगों ने राहत की सांस ली, वहीं दूसरी ओर अधूरे सीवरेज कार्य के चलते शहरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जगह-जगह खुदी सड़कों और जलभराव के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई।

WhatsApp Image 2025-06-24 at 7.56.30 PM

बारिश शुरू होते ही मौसम में ठंडक घुल गई और लोगों ने इसका भरपूर आनंद लिया। शहर के चाय-पकोड़ी के ठेलों पर भीड़ देखने को मिली। युवाओं ने दोस्तों संग गरमा-गरम चाय की चुस्कियों के साथ मौसम का लुत्फ उठाया, तो वहीं परिवारों ने पकोड़ी और भजिए का स्वाद लिया। कई दुकानों पर ग्राहकों की कतारें देखी गईं।

बारिश से खेतों में पानी पहुंचने से किसानों के चेहरे खिल उठे।  किसानों ने बताया कि समय पर पानी मिलने से  अच्छी पैदावार की उम्मीद है।

हालांकि, नगर पालिका की ओर से चल रहे सीवरेज कार्य की धीमी गति से शहरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।  सड़कों की खुदाई के कारण बारिश का पानी भर गया, जिससे कीचड़ और फिसलन से राहगीरों को खासी दिक्कतें हुईं। कई जगह बाइक सवार फिसलते देखे गए, वहीं वाहन चालकों को भी जाम की स्थिति से जूझना पड़ा।

स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि सीवरेज कार्य को गति दी जाए और खुदी सड़कों की मरम्मत प्राथमिकता से की जाए, ताकि बरसात के मौसम में आमजन को राहत मिल सके। साथ ही, जलभराव वाले क्षेत्रों में त्वरित निकासी की व्यवस्था की जाए।

इस बारिश ने जहां एक ओर मौसम को खुशनुमा बना दिया, वहीं अधूरी तैयारियों ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहरवासियों को उम्मीद है कि जिम्मेदार अधिकारी जल्द ही स्थिति सुधारने की दिशा में कदम उठाएंगे।

 

 

 

 

Latest News

<span class="t-orange">शिक्षा से ही क्षेत्र का</span> विकास संभव है- सोनू कुमार गुर्जर शिक्षा से ही क्षेत्र का विकास संभव है- सोनू कुमार गुर्जर
सरकार नियमों में बदलाव करे, तब ही किसान करवाएंगे फसल बीमा: किसान संगठन
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती चौरासी विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ में मनाई
ना शर्माना, ना घबराना, टीबी की जांच करवाना – वागड़ के अमित शाह का नारा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित
दलालों के साथ मिलकर पिता ने ही अपनी नाबालिग बेटी को 4 जगह बेचा, सभी जगह उससे रैप, आरोपी पिता ओर दलाल गिरफ्तार
डैयाणा स्कूल के दो छात्रों का एनएमएमएस परीक्षा में चयन, विद्यालय में हुआ सम्मान
आईएफडब्ल्यूजे सागवाड़ा विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन : वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश व्यास अध्यक्ष नियुक्त
डूंगरपुर कांग्रेस सम्मेलन पर भाजपा प्रदेश मंत्री अनिता कटारा का पलटवार – “कांग्रेस ने किया आदिवासियों का शोषण, मोदी-भजनलाल सरकार दे रही है सम्मान और विकास”
एम्बुलेंस से शराब तस्करी, एक तस्कर गिरफ्तार, एक अन्य फरार, 10 कार्टन शराब की जब्त
एसडीएम ऑफिस के बाहर सीमलवाडा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन
डूंगरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन, पीसीसी चीफ ने भाजपा सरकार को दी खुली चुनौती
ओबरी कस्बे में ट्रक की टक्कर से महिला घायल, खस्ताहाल पार्किंग व्यवस्था और सफेद लाइनिंग की लापरवाही उजागर