सागवाड़ा सहित आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना – लेकिन सीवरेज कार्य से बिगड़ी शहर की सूरत

तीन घंटे की मूसलधार बारिश से मौसम हुआ खुशगवार, चाय-पकोड़ी की दुकानों पर भीड़
नदी-नालों में पानी की आवक शुरू, खेतों में पहुंचा पानी तो किसानों के खिले चेहरे
सीवरेज कार्य की धीमी गति बनी मुसीबत, जगह-जगह जलभराव और कीचड़ से जनजीवन प्रभावित
खुदी सड़कों में भरा पानी, फिसलन राहगीरों को भारी परेशानी
सागवाड़ा। मंगलवार को सागवाड़ा शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। लगातार तेज बारिश से जहां एक ओर लोगों ने राहत की सांस ली, वहीं दूसरी ओर अधूरे सीवरेज कार्य के चलते शहरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जगह-जगह खुदी सड़कों और जलभराव के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई।
बारिश शुरू होते ही मौसम में ठंडक घुल गई और लोगों ने इसका भरपूर आनंद लिया। शहर के चाय-पकोड़ी के ठेलों पर भीड़ देखने को मिली। युवाओं ने दोस्तों संग गरमा-गरम चाय की चुस्कियों के साथ मौसम का लुत्फ उठाया, तो वहीं परिवारों ने पकोड़ी और भजिए का स्वाद लिया। कई दुकानों पर ग्राहकों की कतारें देखी गईं।
बारिश से खेतों में पानी पहुंचने से किसानों के चेहरे खिल उठे। किसानों ने बताया कि समय पर पानी मिलने से अच्छी पैदावार की उम्मीद है।
हालांकि, नगर पालिका की ओर से चल रहे सीवरेज कार्य की धीमी गति से शहरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों की खुदाई के कारण बारिश का पानी भर गया, जिससे कीचड़ और फिसलन से राहगीरों को खासी दिक्कतें हुईं। कई जगह बाइक सवार फिसलते देखे गए, वहीं वाहन चालकों को भी जाम की स्थिति से जूझना पड़ा।
स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि सीवरेज कार्य को गति दी जाए और खुदी सड़कों की मरम्मत प्राथमिकता से की जाए, ताकि बरसात के मौसम में आमजन को राहत मिल सके। साथ ही, जलभराव वाले क्षेत्रों में त्वरित निकासी की व्यवस्था की जाए।
इस बारिश ने जहां एक ओर मौसम को खुशनुमा बना दिया, वहीं अधूरी तैयारियों ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहरवासियों को उम्मीद है कि जिम्मेदार अधिकारी जल्द ही स्थिति सुधारने की दिशा में कदम उठाएंगे।