बेण पंचायत में जल रात्रि चौपाल : जल संरक्षण को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने पर दिया जोर

- बेण में आयोजित चौपाल में जल की महत्ता, संरक्षण उपायों और सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई।
- छात्राओं को सम्मानित कर शिक्षा और प्रयासों को सराहा गया।
- जल रात्रि चौपाल में विभागीय अधिकारियों ने जल बचाव, सोखते गड्ढे, फार्म पॉन्ड की जानकारी दी
सागवाड़ा। ग्राम पंचायत बेण में मंगलवार रात को जल रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को जल संरक्षण और खेती में जल उपयोग की उन्नत तकनीकों के बारे में जानकारी दी।

चौपाल में सिंचाई विभाग, उद्यानिकी विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, जलग्रहण विकास और भू-संरक्षण विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने "कर्मभूमि से मातृभूमि", "सोखते गड्ढे", "हरियालो राजस्थान", जल स्रोतों की सफाई, जल संरचनाओं के मरम्मत व पुनर्निर्माण और उन्नत सिंचाई पद्धतियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का सम्मान किया गया।

मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने जल की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को पानी की एक-एक बूंद बचाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने "कैच द रेन", "सोखता गड्ढा", "फार्म पॉन्ड" जैसी योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों से अपील की कि जल संरक्षण को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
Related Posts
Latest News
