आशीष गांधी का रीको इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन के सभी सदस्यों दारा माल्यार्पण,पगड़ी एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान किया

पालिकाध्यक्ष का किया सम्मान
सागवाड़ा के बड़े उधमी दीनबन्दु त्रिवेदी ने किया सम्मान
औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत
सागवाड़ा | नगरपालिका सागवाड़ा के नव नियुक्त अध्यक्ष आशीष गांधी का रीको इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन के सभी सदस्यों दारा माल्यार्पण,पगड़ी एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। औधोगिक क्षेत्र के वरिष्ठ ऊधमी दीनबंधु त्रिवेदी के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने उनसे औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताया व समाधान की मांग की। इस मौके पर हुई बैठक का संचालन एसोसिएशन के अध्यक्ष नानालाल दर्जी ने किया और आभार रितेश सुथार ने जताया। सभी ने नगर के विकास में सहयोग करने की बात की और नगरपालिका अध्यक्ष ने सागवाड़ा के बड़े उधमी दीनबन्दु त्रिवेदी का माल्यार्पण कर पगड़ी पहनाकर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर विष्णु भसरिया, मिथलेश कुमार,परेश पटेल, ख़ान भंगारी, धार्मिक पंचाल, कुणाल दोसी, अनिल त्रिवेदी, पार्षद हरीश सोमपुरा, मंगलेश वाडेल व लालशंकर सेवक आदि मौजूद रहे।