आजादी के बाद ढाणी बरवा को मिलेगी पक्की सड़क : विधायक ने 3 किमी लंबी सड़क का किया शिलान्यास
On
.jpg)
75 साल बाद गांव को पहली बार ग्रामीणों को मिली पक्की सड़क की सौगात।
सागवाड़ा | विधानसभा क्षेत्र में स्थित ढाणी बरवा के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा। आजादी के 75 साल बाद गांव को पहली बार पक्की सड़क मिलने जा रही है। सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा ने ढाणी बरवा से बनकोड़ा तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इस सड़क का निर्माण एक करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। सड़क की कुल लंबाई 3 किलोमीटर होगी। कार्यक्रम में सागवाड़ा प्रधान ईश्वर चरपोटा भी उपस्थित रहे।
विधायक डेचा ने बताया कि ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने इस सड़क को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि सड़क बनने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान की जानकारी भी ग्रामीणों को दी। उन्होंने लोगों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। विधायक ने कहा कि जनजाति क्षेत्र का समग्र विकास भाजपा सरकार की प्राथमिकता है।
Edited By: वागड़ संदेश ब्यूरो