भीलूड़ा NH-927 पर दो बाइकों की भीषण भिड़ंत: पांच दिन पहले मुंबई से घर लौटे युवक की दर्दनाक मौत, दो गंभीर घायल

भीलूड़ा NH-927 पर दो बाइकों की भीषण भिड़ंत: पांच दिन पहले मुंबई से घर लौटे युवक की दर्दनाक मौत, दो गंभीर घायल

सागवाड़ा के भीलूड़ा NH-927 पर दो बाइकों की भिड़ंत में संतोष जोगी की मौत, दो गंभीर घायल। हाल ही में मुंबई से लौटा था, दो मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया।

सागवाड़ा। डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा भीलूड़ा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 927 पर उस वक्त हुआ जब दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

हादसे में मृतक युवक की पहचान भीलूड़ा निवासी संतोष (30) पुत्र भेमजी जोगी के रूप में हुई है। संतोष हाल ही में मुंबई से अपने गांव लौटा था, जहां वह चाय की दुकान चलाकर परिवार का पेट पालता था। संतोष के माता-पिता का निधन उसके बचपन में ही हो गया था, जिसके बाद से पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। पांच दिन पहले ही वह गांव लौटा था ताकि कुछ दिन परिवार के साथ बिता सके, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
 
WhatsApp Image 2025-06-11 at 3.54.54 PM
सागवाड़ा | भीलूड़ा NH-927 पर दो बाइकों की भीषण भिड़ंत के मौजूद लोग |
 
  • टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क पर गिर पड़े
सागवाड़ा पुलिस के अनुसार, डोली निवासी कुलदीप (25) पुत्र मणिलाल मोर और गड़ा लालसिंह निवासी नरेंद्र डामोर (35) बाइक पर सवार होकर माही वगेरी की ओर से आ रहे थे। वहीं संतोष बस स्टैंड से अपने घर की ओर लौट रहा था। भीलूड़ा के तीन मोड़ के पास दोनों बाइकों में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों युवक सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
  • ग्रामीणों की मदद से पहुंचाया अस्पताल, लेकिन बच नहीं सके संतोष
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। सागवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सागवाड़ा चिकित्सालय पहुंचाया। डॉक्टरों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया, जबकि कुलदीप और नरेंद्र को गंभीर हालत में रेफर किया गया है। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
Wagad Sandesh
सागवाड़ा | भीलूड़ा NH-927 पर दो बाइकों की भीषण भिड़ंत में मृतक भीलूड़ा निवासी संतोष जोगी |
 
  • दो मासूमों के सिर से उठा पिता का साया
संतोष की असमय मौत से गांव में शोक की लहर है। संतोष अपने पीछे तीन साल की बेटी और दो साल के बेटे को छोड़ गया है। परिवार पहले ही माता-पिता को खो चुका था, अब बच्चों के सिर से पिता का भी साया उठ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि संतोष बेहद मेहनती और जिम्मेदार युवक था, जो अकेले अपने पूरे परिवार का सहारा था।

Latest News

भाजपा के जिला महामंत्री बने सूरमाल  परमार, देव सोमनाथ मंडल के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत भाजपा के जिला महामंत्री बने सूरमाल  परमार, देव सोमनाथ मंडल के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
धंबोला पुलिस ने जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को किया गिरफ्तार
शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पत्रिका का हुआ विमोचन, परम पूज्य महन्त श्री शिव शंकरदास जी महाराज राम बोला मठ डुगरपुर के आशीर्वाद से हुआ सम्पन्न 
चौरासी विधानसभा क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े का समापन
शिक्षा से ही क्षेत्र का विकास संभव है- सोनू कुमार गुर्जर
सरकार नियमों में बदलाव करे, तब ही किसान करवाएंगे फसल बीमा: किसान संगठन
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती चौरासी विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ में मनाई
ना शर्माना, ना घबराना, टीबी की जांच करवाना – वागड़ के अमित शाह का नारा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित
दलालों के साथ मिलकर पिता ने ही अपनी नाबालिग बेटी को 4 जगह बेचा, सभी जगह उससे रैप, आरोपी पिता ओर दलाल गिरफ्तार
डैयाणा स्कूल के दो छात्रों का एनएमएमएस परीक्षा में चयन, विद्यालय में हुआ सम्मान
आईएफडब्ल्यूजे सागवाड़ा विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन : वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश व्यास अध्यक्ष नियुक्त
डूंगरपुर कांग्रेस सम्मेलन पर भाजपा प्रदेश मंत्री अनिता कटारा का पलटवार – “कांग्रेस ने किया आदिवासियों का शोषण, मोदी-भजनलाल सरकार दे रही है सम्मान और विकास”