सागवाड़ा में 137 मिमी (5.39 इंच) बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त
On

बुधवार को तेज बारिश के चलते सागवाड़ा क्षेत्र के कई हिस्सों में जलभराव हो गया। मुख्य बाजार, बस स्टैंड और प्रमुख सड़कों पर पानी जमा हो गया जिससे राहगीरों और वाहनों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सागवाड़ा | सागवाड़ा क्षेत्र में बुधवार को झमाझम बारिश ने मौसम खुशनुमा हो गया | साथ ही सागवाड़ा शहर में जनजीवन भी प्रभावित हुआ। बीते 24 घंटे में कुल 137 मिमी (लगभग 5.39 इंच) वर्षा दर्ज की गई, जिसमें सुबह के समय 118 मिमी और शाम को 19 मिमी बारिश हुई।

वही ग्रामीण इलाकों में खेतों में पानी भरने से किसानों के चेहरे खिले नज़र आये, क्योंकि यह बारिश खरीफ की बुवाई के लिए अच्छी मानी जा रही है। वहीं कुछ जगहों पर बारिश से कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा है और कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित रही। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
Edited By: वागड़ संदेश ब्यूरो