रामकथा वाचक कमलेश भाई शास्त्री ने दिल्ली में वरिष्ठ भाजपा नेताओं से की मुलाक़ात
On

वागड़ में सनातन जागरण और सामाजिक समरसता को लेकर हुए सार्थक संवाद,
2026 में बागेश्वर धाम प्रमुख के आगमन की सैद्धांतिक सहमति
सागवाडा। वागड़ अंचल की आध्यात्मिक ध्वनि को राष्ट्रव्यापी मंच पर पहुंचाने वाले, प्रख्यात रामकथा वाचक पं. कमलेश भाई शास्त्री का हालिया दिल्ली प्रवास ऐतिहासिक और बहुआयामी रहा। इस प्रवास के दौरान उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेताओं से शिष्टाचार भेंट कर वागड़ क्षेत्र की सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थिति को लेकर गहन चर्चा की। शास्त्री ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष, राजस्थान भाजपा प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवालव अरुण सिंह से मुलाक़ात की। इस संवाद में सनातन धर्म की रक्षा, धर्मांतरण की चुनौती, और वामपंथी वैचारिक प्रभाव से उत्पन्न सामाजिक असंतुलन जैसे मुद्दों पर सारगर्भित विमर्श हुआ। शास्त्री ने कहा कि वागड़ क्षेत्र में रामकथा के माध्यम से जनचेतना और सामाजिक समरसता का वातावरण तैयार किया जा रहा है। उन्होंने नेताओं को अवगत कराया कि वागड़ में आगामी वर्षों में देश के प्रतिष्ठित संतों और कथाकारों द्वारा कथा आयोजनों की योजना बनाई जा रही है। विशेष रूप से बागेश्वर धाम के पूज्य पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने 2026 में वागड़ प्रवास को लेकर सैद्धांतिक सहमति प्रदान की है। यह आयोजन क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्रबिंदु बनेगा। 23 जुलाई से धौलागढ़ में होने वाली रामकथा के बारे में भी जानकारी दी।

शास्त्री ने भाजपा नेताओं को वागड़ क्षेत्र में जल संरक्षण और पर्यावरण संवर्धन के तहत मोरन नदी पुनर्जीवन जैसे कार्यों की जानकारी दी, जिन्हें उन्होंने सराहा और भविष्य में इन प्रयासों को गति देने हेतु प्रोत्साहन का आश्वासन दिया।इससे पूर्व भी शास्त्री दिल्ली प्रवास के दौरान लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री डॉ. रामदास अठावले से भेंट कर वागड़ क्षेत्र की धार्मिक, सामाजिक और पर्यावरणीय गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा कर चुके हैं। पं. कमलेश भाई शास्त्री ने स्पष्ट किया कि उनकी न तो राजनीतिक महत्वाकांक्षा है, न कोई व्यक्तिगत संस्थान चलाने की योजना। उनका एकमात्र उद्देश्य रामकथा के माध्यम से समाज में समरसता, शुचिता और सनातन चेतना का विस्तार करना है।
Edited By: वागड़ संदेश ब्यूरो
Related Posts
Latest News
