पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा, डीएसओ ने ली राशन डीलर्स की बैठक
On

डूंगरपुर में अन्त्योदय संबल पखवाड़े के तहत रसद विभाग ने राशन डीलर्स की बैठक ली, डीएसओ ने लाभार्थियों की आधार सीडिंग व ई-केवाईसी में तेजी लाने के निर्देश दिए।
डूंगरपुर | जिले में राज्य सरकार के निर्देश पर चलाये जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडे के तहत गुरुवार को रसद विभाग की ओर से शहर के विजयाराजे सिन्ध्या ऑडिटोरियम में राशन डीलर्स की बैठक आयोजित की गई | बैठक में जिला रसद अधिकारी ने राशन डीलर्स को पखवाड़े के तहत पात्र लोगो को लाभान्वित करने के निर्देश दिए |

विजयाराजे सिन्ध्या ऑडिटोरियम में आयोजित बैठक में राशन डीलर्स शामिल हुए | इस मौके पर जिला रसद अधिकारी मणिलाल खीची ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत प्राप्त अपीलो का निस्तारण, आधार सीडिंग, ई-केवायसी का कार्य किया जा रहा है, परन्तु उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा रूचि नही ली जाने कारण विभाग की प्रगति अन्त्यनत कम है । ऐसे में रसद अधिकारी ने राशन डीलर्स से सभी कार्यो में प्रगति लाते हुए आमजन को राहत देने के निर्देश दिए | वही उन्होंने कहा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडे के तहत जो शिविर आयोजित किये जा रहे है उन शिविरों में आने वाले लोगो को भी सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए निर्देश दिए | उन्होंने शिविर में खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल हुए नए लोगो की आधार सीडिंग और ईकेवाईसी करने के भी निर्देश दिए है |
Edited By: वागड़ संदेश ब्यूरो