पंचायत उपचुनाव: पोलिंग पार्टियां रवाना, 8 जून को डूंगरपुर की 3 सीटों पर होगा मतदान
On

डूंगरपुर में पंचायत उपचुनाव के तहत 8 जून को जिला परिषद और पंचायत समिति की तीन सीटों पर मतदान होगा। शनिवार को अंतिम प्रशिक्षण के बाद 98 पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। सुरक्षा के लिए 150 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। कांग्रेस, भाजपा और बीएपी के बीच कड़ा मुकाबला रहेगा।
डूंगरपुर। जिले में पंचायत उपचुनाव के तहत रविवार, 8 जून को जिला परिषद की दो सीटों – पीठ और कुआ – तथा आसपुर पंचायत समिति की बनकोडा सीट पर मतदान होना है। इसके लिए शनिवार को शहर के एसबीपी कॉलेज में अंतिम प्रशिक्षण के बाद पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री के साथ रवाना किया गया। मतदान को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्थाओं के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान कराने के निर्देश
एसबीपी कॉलेज में आयोजित अंतिम प्रशिक्षण सत्र में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने मतदान कार्मिकों को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के तहत निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान कराने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण के बाद 98 पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट और अन्य आवश्यक सामग्री के साथ बूथों के लिए रवाना किया गया।
150 सुरक्षा कर्मी और 12 सेक्टर ऑफिसर तैनात
चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कुल 98 मतदान केंद्रों पर 150 पुलिसकर्मी और 12 सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए हैं। साथ ही, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 30 पोलिंग पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है।
जिले की तीनों सीटों पर कांग्रेस, भाजपा और भील प्रदेश पार्टी (बीएपी) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है। चुनाव परिणामों पर सभी दलों की नजरें टिकी हुई हैं।
Edited By: वागड़ संदेश ब्यूरो
Related Posts
Latest News
आईएफडब्ल्यूजे सागवाड़ा विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन : वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश व्यास अध्यक्ष नियुक्त