"स्मार्ट मीटर”, डूंगरपुर और सागवाड़ा शहर में जुलाई माह से लगेंगे स्मार्ट मीटर
On

साल 2025 का जुलाई महीना, बारिश की बूँदें डूंगरपुर ज़िले के डूंगरपुर व सागवाड़ा शहर की सूखी ज़मीन को राहत देती हैं। लेकिन इस बार सिर्फ़ बादल ही नहीं, सरकार भी एक नई राहत लेकर आई है — “निशुल्क स्मार्ट मीटर योजना”।
डूंगरपुर | राज्य सरकार निशुल्क स्मार्ट मीटर योजना के तहत अब हर घर, दुकान, दफ्तरों, औद्योगिक इकाइयों, संस्थानों में स्मार्ट मीटर लगाएगी। जिले के डूंगरपुर और सागवाड़ा शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम जुलाई माह से शुरू होने वाला है। लगभग दो वर्ष में जिले के 3 लाख 70 हजार उपभोक्ताओं के घरों में ये स्मार्ट मीटर लग जाएंगे। जिले में बिजली मीटर बदलने का काम जीनस कंपनी को दिया गया है, जिसकी ओर से सर्वे का काम लगभग पूरा होने को है।
स्मार्ट मीटर से जुड़े बिजली मित्र एप में डेली एनालिसिस रिपोर्ट का टैब होगा। इस पर टच करने से घर में बिजली उपभोग की रिपोर्ट खुल जाएगी। इसमें रोज, सप्ताह, महीने के अनुसार उपभोग की जानकारी ले सकेंगे। इस स्मार्ट मीटर में मोबाइल की सिम की तरह एक सिम लगेगी, जिसकी मॉनिटरिंग बिजली निगम करेगा। स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा हो जाने के बाद इन्हें प्री-पेड मीटर कर दिया जाएगा। सरकार की ओर से प्री-पेड मीटर पर उपभोक्ताओं को 15 पैसे प्रति यूनिट की छूट भी दी जाएगी। अधीक्षण अभियंता पीरुमल जीनगर ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने के लिए उपभोक्ता को कोई भुगतान नहीं करना है।
Edited By: वागड़ संदेश ब्यूरो
Latest News
आईएफडब्ल्यूजे सागवाड़ा विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन : वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश व्यास अध्यक्ष नियुक्त