डूंगरपुर: प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने बेड़सा श्री गोविंद गुरु आश्रम में 50 लाख के सामुदायिक भवन की रखी आधारशिला
On

डूंगरपुर जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने बेड़सा श्री गोविंद गुरु आश्रम में 50 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी। कार्यक्रम में सागवाड़ा विधायक शंकर डेचा, जिला प्रमुख सूर्या अहारी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी गुरुवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर बेड़सा श्री गोविंद गुरु आश्रम पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने टीएडी मद से स्वीकृत 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी।
आश्रम पहुंचने पर आश्रम कमेटी द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा, जिला प्रमुख सूर्या अहारी, पूर्व सांसद कनकमल कटारा, तथा भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पटेल रणोली भी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में मंत्री खराड़ी ने गोविंद गुरु के आदर्शों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जनजागरण, नशामुक्त समाज और धर्म की पुनर्स्थापना के लिए आदिवासी क्षेत्र में अहम योगदान दिया। आज हमें उनके बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है।

विधायक शंकर डेचा ने कहा कि गोविंद गुरु की धूनी पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं, लेकिन सामुदायिक भवन नहीं होने से भक्तों को असुविधा होती थी। यह भवन अब उस आवश्यकता को पूरा करेगा। कार्यक्रम का संचालन मंदिर कमेटी अध्यक्ष रतनलाल महाराज ने किया, जबकि आभार स्थानीय संत ताजुघर महाराज ने जताया।
Edited By: वागड़ संदेश ब्यूरो