डूंगरपुर से बड़ी ख़बर:साइबर ठगों को खाते देने वाले दो गिरफ्तार, 82 लाख की ठगी का खुलासा

डूंगरपुर से बड़ी ख़बर:साइबर ठगों को खाते देने वाले दो गिरफ्तार, 82 लाख की ठगी का खुलासा

  • ठगों को उपलब्ध करवाए करीब 30 खाते
  • एक खाते में आए फ्रोड के करीब 82 लाख रुपए
  • साइबर थाना पुलिस की साइबर फ्रोड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

 

 

डूंगरपुर जिले की साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है | साइबर थाना पुलिस ने ठगों को फ्रोड की राशि के लिए खाते उपलब्ध करवाने वाले दो बदमाशो को गिरफ्तार किया है | दोनों बदमाशो ने ऑनलाइन ठगी करने वाले ठगों को करीब 25 से 30 खाते उपलब्ध करवाए है | वही एक खाते में फ्रोड के 82 लाख रुपए आने के बाद पुरे मामले का खुलासा हुआ है |

WhatsApp Image 2025-06-25 at 7.06.38 PM

फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियो से पूछताछ कर रही है |  जिले के साइबर थाने के थानाधिकारी गिरधारीलाल ने बताया कि डूंगरपुर जिले के बथडी निवासी लालशंकर रोत ने साइबर थाने में 19 जून को एक रिपोर्ट दी थी | रिपोर्ट में बताया था कि नवम्बर 2024 में उसके गाँव का विक्रम मालीवाड़ अपने तीन साथियो के साथ घर पर आया था | जिसने एक स्कीम में पैन कार्ड मुफ्त में मिलने की बात बताई थी और जिसके लिए एक खाता खुलवाने के लिए कहा था | जिस पर विक्रम और उसके साथियो ने मेरे नाम से एक सिम खरीदी और बैंक ओर महाराष्ट्र में एक खाता खुलवाया | वही उस खाते की बैंक डायरी, एटीएम व चेक बुक अपने पास रख ली | साथ ही जल्द ही पैन कार्ड आने की बात कही थी | इधर कुछ दिन पहले लालशंकर बैंक गया और खाते का स्टेटमेंट माँगा तो बैंक वालो ने बताया कि तुम्हारे खाते में 82 लाख रुपए का संदिग्ध लेन देन हुआ है जिसके चलते खाते को फ्रीज कर दिया है | जिसके बाद लालशंकर ने आरोपी विक्रम मालीवाड, उसके साथ महावीर सिंह, घनश्याम कलाल और एक बैंक कार्मिक कौशल प्रजापत के खिलाफ धोखाधडी की रिपोर्ट साइबर थाना पुलिस को दी | पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी महावीर सिंह व विक्रम मालीवाड़ को डिटेन कर पूछताछ की | पूछताछ में सामने आया कि दोनों ने अपने साथियो के साथ मिलकर लालशंकर सहित अन्य करीब 25 से 30 लोगो को पैन कार्ड व लोन दिलाने के नाम पर खाते खुलवाये और मोटा कमिशन लेकर उन खातो को ऑनलाइन फोर्ड करने वाले साइबर ठगों को दिये थे | वही लालशंकर के खाते में भी फ्रोड की राशि जमा हुई है | जिस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है | वही साइबर थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ के साथ अन्य आरोपियो की भी तलाश कर रही है |

Tags:

Related Posts

Latest News

<span class="t-orange">गामडा बीड बना मॉडल विलेज,</span>  ग्रामीणों को मिल रही बीमा व वित्तीय योजनाओं की सौगात गामडा बीड बना मॉडल विलेज, ग्रामीणों को मिल रही बीमा व वित्तीय योजनाओं की सौगात
पुण्य स्मृति में रक्तदान : जसेला में 1 अगस्त को समाजसेवी स्व. केशवजी दादा की स्मृति में होगा विशाल रक्तदान शिविर
भाजपा की शिव यात्रा का धम्बोला के खाखलेश्वर महादेव मंदिर से हुआ आगाज, तीन चरणों में 63 शिव मंदिरों तक पहुंचेगी यात्रा
भाजपा का हर कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है, उसके सुख - दुख में पार्टी भागीदारी निभाएगी - भाजपा जिलाध्यक्ष पटेल
डूंगरपुर के बेरणिया फला में वन विभाग के पिंजरे में में कैद हुआ लेपर्ड
भाजपा के जिला महामंत्री बने सूरमाल  परमार, देव सोमनाथ मंडल के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
धंबोला पुलिस ने जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को किया गिरफ्तार
शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पत्रिका का हुआ विमोचन, परम पूज्य महन्त श्री शिव शंकरदास जी महाराज राम बोला मठ डुगरपुर के आशीर्वाद से हुआ सम्पन्न 
चौरासी विधानसभा क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े का समापन
शिक्षा से ही क्षेत्र का विकास संभव है- सोनू कुमार गुर्जर
सरकार नियमों में बदलाव करे, तब ही किसान करवाएंगे फसल बीमा: किसान संगठन
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती चौरासी विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ में मनाई