डूंगरपुर से बड़ी ख़बर:साइबर ठगों को खाते देने वाले दो गिरफ्तार, 82 लाख की ठगी का खुलासा

डूंगरपुर से बड़ी ख़बर:साइबर ठगों को खाते देने वाले दो गिरफ्तार, 82 लाख की ठगी का खुलासा

  • ठगों को उपलब्ध करवाए करीब 30 खाते
  • एक खाते में आए फ्रोड के करीब 82 लाख रुपए
  • साइबर थाना पुलिस की साइबर फ्रोड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

 

 

डूंगरपुर जिले की साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है | साइबर थाना पुलिस ने ठगों को फ्रोड की राशि के लिए खाते उपलब्ध करवाने वाले दो बदमाशो को गिरफ्तार किया है | दोनों बदमाशो ने ऑनलाइन ठगी करने वाले ठगों को करीब 25 से 30 खाते उपलब्ध करवाए है | वही एक खाते में फ्रोड के 82 लाख रुपए आने के बाद पुरे मामले का खुलासा हुआ है |

WhatsApp Image 2025-06-25 at 7.06.38 PM

फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियो से पूछताछ कर रही है |  जिले के साइबर थाने के थानाधिकारी गिरधारीलाल ने बताया कि डूंगरपुर जिले के बथडी निवासी लालशंकर रोत ने साइबर थाने में 19 जून को एक रिपोर्ट दी थी | रिपोर्ट में बताया था कि नवम्बर 2024 में उसके गाँव का विक्रम मालीवाड़ अपने तीन साथियो के साथ घर पर आया था | जिसने एक स्कीम में पैन कार्ड मुफ्त में मिलने की बात बताई थी और जिसके लिए एक खाता खुलवाने के लिए कहा था | जिस पर विक्रम और उसके साथियो ने मेरे नाम से एक सिम खरीदी और बैंक ओर महाराष्ट्र में एक खाता खुलवाया | वही उस खाते की बैंक डायरी, एटीएम व चेक बुक अपने पास रख ली | साथ ही जल्द ही पैन कार्ड आने की बात कही थी | इधर कुछ दिन पहले लालशंकर बैंक गया और खाते का स्टेटमेंट माँगा तो बैंक वालो ने बताया कि तुम्हारे खाते में 82 लाख रुपए का संदिग्ध लेन देन हुआ है जिसके चलते खाते को फ्रीज कर दिया है | जिसके बाद लालशंकर ने आरोपी विक्रम मालीवाड, उसके साथ महावीर सिंह, घनश्याम कलाल और एक बैंक कार्मिक कौशल प्रजापत के खिलाफ धोखाधडी की रिपोर्ट साइबर थाना पुलिस को दी | पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी महावीर सिंह व विक्रम मालीवाड़ को डिटेन कर पूछताछ की | पूछताछ में सामने आया कि दोनों ने अपने साथियो के साथ मिलकर लालशंकर सहित अन्य करीब 25 से 30 लोगो को पैन कार्ड व लोन दिलाने के नाम पर खाते खुलवाये और मोटा कमिशन लेकर उन खातो को ऑनलाइन फोर्ड करने वाले साइबर ठगों को दिये थे | वही लालशंकर के खाते में भी फ्रोड की राशि जमा हुई है | जिस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है | वही साइबर थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ के साथ अन्य आरोपियो की भी तलाश कर रही है |

Tags:

Latest News

<span class="t-orange">शिक्षा से ही क्षेत्र का</span> विकास संभव है- सोनू कुमार गुर्जर शिक्षा से ही क्षेत्र का विकास संभव है- सोनू कुमार गुर्जर
सरकार नियमों में बदलाव करे, तब ही किसान करवाएंगे फसल बीमा: किसान संगठन
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती चौरासी विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ में मनाई
ना शर्माना, ना घबराना, टीबी की जांच करवाना – वागड़ के अमित शाह का नारा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित
दलालों के साथ मिलकर पिता ने ही अपनी नाबालिग बेटी को 4 जगह बेचा, सभी जगह उससे रैप, आरोपी पिता ओर दलाल गिरफ्तार
डैयाणा स्कूल के दो छात्रों का एनएमएमएस परीक्षा में चयन, विद्यालय में हुआ सम्मान
आईएफडब्ल्यूजे सागवाड़ा विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन : वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश व्यास अध्यक्ष नियुक्त
डूंगरपुर कांग्रेस सम्मेलन पर भाजपा प्रदेश मंत्री अनिता कटारा का पलटवार – “कांग्रेस ने किया आदिवासियों का शोषण, मोदी-भजनलाल सरकार दे रही है सम्मान और विकास”
एम्बुलेंस से शराब तस्करी, एक तस्कर गिरफ्तार, एक अन्य फरार, 10 कार्टन शराब की जब्त
एसडीएम ऑफिस के बाहर सीमलवाडा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन
डूंगरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन, पीसीसी चीफ ने भाजपा सरकार को दी खुली चुनौती
ओबरी कस्बे में ट्रक की टक्कर से महिला घायल, खस्ताहाल पार्किंग व्यवस्था और सफेद लाइनिंग की लापरवाही उजागर