डूंगरपुर में कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 11 सरकारी कॉलेजों में 4836 सीटों पर मिलेगा प्रवेश, आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून
On

डूंगरपुर जिले के 11 सरकारी कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुल 4836 सीटों पर आवेदन 25 जून तक स्वीकार किए जाएंगे। साइंस, कला, कॉमर्स और बीबीए के लिए प्रवेश मिलेगा। दस्तावेज सत्यापन 5 से 26 जून तक होगा।
डूंगरपुर। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की टाइमलाइन जारी कर दी है। इसके तहत जिले के 11 सरकारी कॉलेजों में कल से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इन कॉलेजों में विभिन्न संकायों के लिए कुल 4836 सीटें उपलब्ध हैं। इच्छुक विद्यार्थी 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जबकि दस्तावेजों का सत्यापन 5 से 26 जून के बीच किया जाएगा। आवेदन संख्या अधिक होने पर सीटों में वृद्धि की भी संभावना है।

डूंगरपुर के एसबीपी कॉलेज के प्रिंसिपल गणेश निनामा ने बताया कि 11 कॉलेजों में उपलब्ध कुल सीटों में से साइंस के लिए 704, कला वर्ग के लिए 3680, कॉमर्स के लिए 400 और बीबीए के लिए 72 सीटें हैं। साइंस विषय केवल एसबीपी कॉलेज, वीकेबी गर्ल्स कॉलेज, सीमलवाड़ा और सागवाड़ा कॉलेजों में उपलब्ध रहेगा। बाकी आठ कॉलेजों में केवल कला वर्ग में प्रवेश होगा। प्रिंसिपल गणेश निनामा ने बताया कि प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 जून तक चलेगी। इसके बाद 5 से 26 जून तक दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। पहली मेरिट सूची 27 जून को जारी की जाएगी। मेरिट सूची के आधार पर 28 जून से 3 जुलाई तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस बार अधिक विद्यार्थियों के आवेदन आने की संभावना है, जिसके कारण आवश्यकतानुसार कॉलेज प्रशासन सीटों में वृद्धि कर सकता है। इससे अधिक छात्रों को लाभ मिलेगा और वे अपने पसंदीदा विषयों में प्रवेश पा सकेंगे। डूंगरपुर जिले के अभिभावकों और विद्यार्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे समय रहते आवेदन करें और प्रवेश प्रक्रिया के नियमों का पालन करें ताकि उनका प्रवेश सफलतापूर्वक हो सके। यह प्रवेश अभियान क्षेत्र के शिक्षा क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण कदम है, जो विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक अवसर प्रदान करेगा और उच्च शिक्षा की पहुंच को बढ़ावा देगा।
Edited By: वागड़ संदेश ब्यूरो
Related Posts
Latest News
आईएफडब्ल्यूजे सागवाड़ा विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन : वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश व्यास अध्यक्ष नियुक्त