सीमलवाड़ा कोर्ट परिसर में किया वृक्षारोपण, संरक्षण की ली जिम्मेदारी
On

सीमलवाड़ा न्यायालय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस पर बार अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय और पेनल अधिवक्ता श्रवण रावल के सानिध्य में वृक्षारोपण किया गया। पीएलवी गौरव पंड्या ने पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी। न्यायालय स्टाफ और अधिवक्ताओं ने पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया।
सीमलवाड़ा । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को सीमलवाड़ा न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन बार अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय एवं पेनल अधिवक्ता श्रवण रावल के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पीएलवी गौरव पंड्या ने उपस्थित जनों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व की जानकारी दी और अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण केवल एक रस्म नहीं, बल्कि भविष्य के लिए जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में न्यायालय स्टाफ सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। इनमें रमनलाल डामोर, बंसीलाल बरंडा, चिराग जैन, अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह, गौतमलाल रोत, कालूराम डामोर, होमगार्ड विरमल सरपोटा, पुष्पा आदि शामिल थे। सभी ने मिलकर पौधे लगाए और उनके संरक्षण की जिम्मेदारी लेने का संकल्प लिया।
Edited By: वागड़ संदेश ब्यूरो
Related Posts
Latest News
आईएफडब्ल्यूजे सागवाड़ा विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन : वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश व्यास अध्यक्ष नियुक्त