डूंगरपुर के पीठ वार्ड में मतदान स्थगित : कांग्रेस प्रत्याशी ने की नामावली में गड़बड़ी की शिकायत, कुंआ और बनकोड़ा सीट पर वोटिंग जारी
On

डूंगरपुर जिला परिषद की पीठ सीट पर नामावली में गड़बड़ी के चलते मतदान स्थगित कर उपचुनाव शून्य घोषित किया गया। कांग्रेस प्रत्याशी ने शिकायत की थी। वहीं कुआं और बनकोड़ा सीट पर मतदान जारी है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं और बीएपी, भाजपा, कांग्रेस में कड़ा मुकाबला है।
डूंगरपुर | जिले में पंचायत उपचुनाव के तहत जिला परिषद की कुआं सीट और आसपुर पंचायत समिति की बनकोड़ा सीट पर मतदान जारी है। वहीं निर्वाचन नामावली में गड़बड़ी के चलते जिला परिषद की पीठ सीट पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपचुनाव प्रक्रिया को शून्य घोषित कर दिया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने शनिवार देर रात को जिला परिषद के वार्ड संख्या 9 पीठ के उपचुनाव को शून्य घोषित करने के आदेश जारी किए हैं। कलेक्टर के आदेशों के बाद पीठ जिला परिषद सदस्य को लेकर आज मतदान नहीं होगा, जबकि उपचुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई थी। मतदान को लेकर मतदान दल भी शनिवार को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गए थे। जिला परिषद के पीठ वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी ने निर्वाचन नामावली में गड़बड़ी को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की थी। जिसमें पीठ वार्ड में दूसरे जिला परिषद सीट के वार्ड के एक राजस्व गांव नामावली में शामिल हो गया था। जिसके चलते उपचुनाव को स्थगित किया गया।
कुआं और बनकोडा में मतदान जारी
पंचायतीराज उपचुनाव के तहत जिला परिषद ने वार्ड कुआं और आसपुर पंचायत समिति के बनकोड़ा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। दोनों सीटों के 53 बूथों पर सुबह से मतदान जारी है। सुबह से मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे। दोपहर में गर्मी बढ़ने की वजह से लोग सुबह के समय मतदान के लिए केंद्रों के लिए निकल रहे हैं। इधर चौरासी विधायक अनिल कटारा ने भी अपने बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। उपचुनाव में बीएपी की जीत का दावा किया है। निर्वाचन विभाग की ओर से मतदान को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। दोनों सीटों पर भाजपा, कांग्रेस के अलावा बीएपी प्रत्याशियों के बीच टक्कर है।
Edited By: कुलदीप सिंह (संवाददाता)