स्टंटबाजों पर पुलिस का एक्शन : धम्बोला पुलिस ने पावर बाईक चलाने वालो के खिलाफ कार्रवाई, 22 पावर बाईक को किया जब्त

धंबोला पुलिस ने स्टंटबाजी व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। 22 पावर बाइक जब्त, 3 डिटेन, 2 गिरफ्तार, कई स्टंटबाज फरार हो गए।
चौरासी (गुणवंत कलाल)। धंबोला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि डूंगरपुर जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सैन पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा के निर्देशानुसार ओर सीमलवाड़ा डिप्टी राजकुमार राजोरा के सुपरविजन मे सड़को पर पावर बाईको से स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। अभियान में कार्यवाही करते हुए 22 पावर बाईक को जब्त किया है। वहीं शराब पीकर वाहन चलाने को लेकर तीन जनों को डिटेन किया है। आम शांति भंग करने के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही कई स्टंटबाज भूमिगत हो गए।
आम शांति भंग करने के मामले में पुलिस ने राकेश पुत्र गणपत बंजारा उम्र 23 साल निवासी बेलिया पुलिस थाना मेंघरेज गुजरात ओर शंकर पुत्र धर्मा रोत उम्र 25 साल निवासी नागरिया पंचेला पुलिस थाना चौरासी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी रिजवान खान , हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार , भानुप्रताप सिंह , डाया लाल , कांतिलाल , विनोद पाटीदार, वासुदेव ,चंदन , वैभव , नागेन्द्र सिंह, पंकज , धर्मेन्द्र सिंह, कपिल , हरिशचन्द्र पाटीदार शामिल हैं।