विश्व पर्यावरण दिवस पर सीमलवाड़ा के धंबोला रेंज कार्यालय में वृक्षारोपण और गोष्ठी का आयोजन
On

धंबोला रेंज कार्यालय, सीमलवाड़ा में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण और गोष्ठी का आयोजन हुआ। उपखंड अधिकारी सोनू गुर्जर व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में पौधारोपण किया गया और पर्यावरण संतुलन के महत्व पर चर्चा हुई। जनजागरूकता हेतु सभी को पेड़ लगाने का संदेश दिया गया।
सीमलवाड़ा। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को धंबोला रेंज कार्यालय में वृक्षारोपण और पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण सरंक्षण और संतुलन के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय वन अधिकारी नरेश कुमार निनामा ने की। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी सोनू कुमार गुर्जर, तहसीलदार भींवाराम वर्मा, नायब तहसीलदार राजेश मीणा, तथा सहायक अभियंता हर्षद पंचाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन सभी के सानिध्य में रेंज परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
गोष्ठी के दौरान उपखंड अधिकारी सोनू कुमार गुर्जर ने कहा कि जल, जंगल और जमीन का संतुलन हमारे पर्यावरण के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अधिकाधिक संख्या में पौधारोपण करने और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार भूमिका निभाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर वन विभाग से सुरेश कुमार वनपाल, विपिन पाटीदार वनपाल, हेमलता डामोर वनपाल, मनोज कुमार डामोर सहायक वनपाल, राजेंद्र सिंह डामोर सहायक वनपाल, और राजेश कुमार ताबियाड़ वन रक्षक सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Edited By: वागड़ संदेश ब्यूरो