तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, युवती सहित तीन घायल, अहमदाबाद से लौटते समय दोवड़ा में हुआ हादसा

दोवड़ा गांव के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, युवती सहित तीन लोग घायल, कार चालक फरार, घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती।
दोवड़ा। डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। हादसा दोवड़ा गांव के पास पुलिस थाना के समीप हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से आकर बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार एक युवती सहित तीनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भोजता का ओडा निवासी जोशना अहारी, पप्पू अहारी और संजय परमार अहमदाबाद से अपने गांव लौट रहे थे। बाइक संजय चला रहा था। जैसे ही वे दोवड़ा गांव के पास पुलिस थाना के पास पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठे हो गए और पुलिस को सूचना दी। दोवड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में पड़े तीनों को 108 एम्बुलेंस की मदद से डूंगरपुर जिला अस्पताल भिजवाया गया। चिकित्सकों के अनुसार तीनों को गहरी चोटें आई हैं और इलाज जारी है।
पुलिस ने कार चालक की तलाश शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। घटना से क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और ऐसे चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।