तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, युवती सहित तीन घायल, अहमदाबाद से लौटते समय दोवड़ा में हुआ हादसा

तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, युवती सहित तीन घायल, अहमदाबाद से लौटते समय दोवड़ा में हुआ हादसा
तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायलो का इलाज करते हुए

दोवड़ा गांव के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, युवती सहित तीन लोग घायल, कार चालक फरार, घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती।

दोवड़ा। डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। हादसा दोवड़ा गांव के पास पुलिस थाना के समीप हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से आकर बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार एक युवती सहित तीनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भोजता का ओडा निवासी जोशना अहारी, पप्पू अहारी और संजय परमार अहमदाबाद से अपने गांव लौट रहे थे। बाइक संजय चला रहा था। जैसे ही वे दोवड़ा गांव के पास पुलिस थाना के पास पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठे हो गए और पुलिस को सूचना दी। दोवड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में पड़े तीनों को 108 एम्बुलेंस की मदद से डूंगरपुर जिला अस्पताल भिजवाया गया। चिकित्सकों के अनुसार तीनों को गहरी चोटें आई हैं और इलाज जारी है।

पुलिस ने कार चालक की तलाश शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। घटना से क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और ऐसे चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Latest News

भाजपा के जिला महामंत्री बने सूरमाल  परमार, देव सोमनाथ मंडल के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत भाजपा के जिला महामंत्री बने सूरमाल  परमार, देव सोमनाथ मंडल के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
धंबोला पुलिस ने जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को किया गिरफ्तार
शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पत्रिका का हुआ विमोचन, परम पूज्य महन्त श्री शिव शंकरदास जी महाराज राम बोला मठ डुगरपुर के आशीर्वाद से हुआ सम्पन्न 
चौरासी विधानसभा क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े का समापन
शिक्षा से ही क्षेत्र का विकास संभव है- सोनू कुमार गुर्जर
सरकार नियमों में बदलाव करे, तब ही किसान करवाएंगे फसल बीमा: किसान संगठन
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती चौरासी विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ में मनाई
ना शर्माना, ना घबराना, टीबी की जांच करवाना – वागड़ के अमित शाह का नारा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित
दलालों के साथ मिलकर पिता ने ही अपनी नाबालिग बेटी को 4 जगह बेचा, सभी जगह उससे रैप, आरोपी पिता ओर दलाल गिरफ्तार
डैयाणा स्कूल के दो छात्रों का एनएमएमएस परीक्षा में चयन, विद्यालय में हुआ सम्मान
आईएफडब्ल्यूजे सागवाड़ा विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन : वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश व्यास अध्यक्ष नियुक्त
डूंगरपुर कांग्रेस सम्मेलन पर भाजपा प्रदेश मंत्री अनिता कटारा का पलटवार – “कांग्रेस ने किया आदिवासियों का शोषण, मोदी-भजनलाल सरकार दे रही है सम्मान और विकास”