वागदरी वीडीओ 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, पीएम आवास की किश्त जारी करने की एवज में मांगी थी रिश्वत एंकर

पीएम आवास की किश्त जारी करने की एवज में मांगी थी रिश्वत, एक माह बाद स्थायी होने वाला था विडिओ
डूंगरपुर एसीबी की कार्रवाई: वागदरी पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
डूंगरपुर | जिले की एसीबी टीम ने डूंगरपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत वाग़दरी के ग्राम विकास अधिकारी को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ग्राम विकास अधिकारी ने पीएम आवाज की दूसरी और तीसरी किश्त जारी करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। फिलहाल एसीबी अपनी कार्रवाई कर रही है।
डूंगरपुर एसीबी चौकी के प्रभारी रतनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, डूंगरपुर को 19 जून को वागदरी निवासी एक परिवादी ने शिकायत की थी। शिकायत में बताया था कि उसकी पत्नि के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 15,000/- रू. कि पहली किश्त जमा हुई थी। वही शेष किश्त राशि अभी जमा होना बाकी है जिस पर वागदरी पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी रितीक पटेल ग्राम विकास अधिकारी द्वारा दुसरी व तीसरी किश्त बैंक से जारी करवाने की कार्यवाही की एवज में 15,000/- रूपये की मांग की जा रही है। जिस पर एसीबी की ओर से शिकायत का सत्यापन करवाया गया। जिसमें आरोपी द्वारा परिवादी से एडवांस 5000 रूपये रिश्वत राशि व दूसरी किश्त आने के बाद 10,000 रूपये ग्रहण करने की सहमति देने की पुष्टि हुई। जिस पर ए.सी.बी. की टीम ने आज ट्रैप का जाल बिछाया और पंचायत में ही परिवादी से 5 हजार रुपए की राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी ग्राम विकास अधिकारी का सरकारी नौकरी में प्रोबेशन पूरा होने में सिर्फ 1 माह ही शेष था। फिलहाल एसीबी की टीम अपनी कार्रवाई कर रही है।