वागदरी वीडीओ 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, पीएम आवास की किश्त जारी करने की एवज में मांगी थी रिश्वत एंकर

वागदरी वीडीओ 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, पीएम आवास की किश्त जारी करने की एवज में मांगी थी रिश्वत  एंकर

पीएम आवास की किश्त जारी करने की एवज में मांगी थी रिश्वत, एक माह बाद स्थायी होने वाला था विडिओ

डूंगरपुर एसीबी की कार्रवाई: वागदरी पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

डूंगरपुर | जिले की एसीबी टीम ने डूंगरपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत वाग़दरी के ग्राम विकास अधिकारी को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ग्राम विकास अधिकारी ने पीएम आवाज की दूसरी और तीसरी किश्त जारी करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। फिलहाल एसीबी अपनी कार्रवाई कर रही है। 

WhatsApp Image 2025-06-24 at 7.56.37 PM

 डूंगरपुर एसीबी चौकी के प्रभारी रतनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, डूंगरपुर को 19 जून को वागदरी निवासी एक परिवादी ने शिकायत की थी। शिकायत में बताया था कि उसकी पत्नि के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 15,000/- रू. कि पहली किश्त जमा हुई थी। वही शेष किश्त राशि अभी जमा होना बाकी है जिस पर वागदरी पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी रितीक पटेल ग्राम विकास अधिकारी द्वारा दुसरी व तीसरी किश्त बैंक से जारी करवाने की कार्यवाही की एवज में 15,000/- रूपये की मांग की जा रही है। जिस पर एसीबी की ओर से शिकायत का सत्यापन करवाया गया। जिसमें आरोपी द्वारा परिवादी से एडवांस 5000 रूपये रिश्वत राशि व दूसरी किश्त आने के बाद 10,000 रूपये ग्रहण करने की सहमति देने की पुष्टि हुई। जिस पर ए.सी.बी. की टीम ने आज ट्रैप का जाल बिछाया और पंचायत में ही परिवादी से 5 हजार रुपए की राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी ग्राम विकास अधिकारी का सरकारी नौकरी में प्रोबेशन पूरा होने में सिर्फ 1 माह ही शेष था।  फिलहाल एसीबी की टीम अपनी कार्रवाई कर रही है। 

Tags:

Latest News

भाजपा के जिला महामंत्री बने सूरमाल  परमार, देव सोमनाथ मंडल के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत भाजपा के जिला महामंत्री बने सूरमाल  परमार, देव सोमनाथ मंडल के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
धंबोला पुलिस ने जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को किया गिरफ्तार
शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पत्रिका का हुआ विमोचन, परम पूज्य महन्त श्री शिव शंकरदास जी महाराज राम बोला मठ डुगरपुर के आशीर्वाद से हुआ सम्पन्न 
चौरासी विधानसभा क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े का समापन
शिक्षा से ही क्षेत्र का विकास संभव है- सोनू कुमार गुर्जर
सरकार नियमों में बदलाव करे, तब ही किसान करवाएंगे फसल बीमा: किसान संगठन
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती चौरासी विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ में मनाई
ना शर्माना, ना घबराना, टीबी की जांच करवाना – वागड़ के अमित शाह का नारा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित
दलालों के साथ मिलकर पिता ने ही अपनी नाबालिग बेटी को 4 जगह बेचा, सभी जगह उससे रैप, आरोपी पिता ओर दलाल गिरफ्तार
डैयाणा स्कूल के दो छात्रों का एनएमएमएस परीक्षा में चयन, विद्यालय में हुआ सम्मान
आईएफडब्ल्यूजे सागवाड़ा विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन : वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश व्यास अध्यक्ष नियुक्त
डूंगरपुर कांग्रेस सम्मेलन पर भाजपा प्रदेश मंत्री अनिता कटारा का पलटवार – “कांग्रेस ने किया आदिवासियों का शोषण, मोदी-भजनलाल सरकार दे रही है सम्मान और विकास”