जयपुर में थार ने बाइक सवार को मारी भीषण टक्कर, 200 मीटर दूर गिरा युवक, मौत
On

जयपुर के चाकसू में तेज रफ्तार थार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। युवक उछलकर 200 मीटर दूर गिरा और मौके पर ही मौत हो गई। थार डिवाइडर पर चढ़ गई और ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू की।
जयपुर। चाकसू के टिगरिया चौराहे पर गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार थार गाड़ी ने हाईवे क्रॉस करते बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से युवक 200 मीटर दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमें युवक हवा में उछलता दिख रहा है।

हादसा नेशनल हाईवे-52 पर हुआ, जहां थार डिवाइडर पर चढ़ गई और उसका ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने थार को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश जारी है। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। एसएचओ मनोहर लाल के अनुसार युवक मंडालिया रोड की तरफ जा रहा था, तभी जयपुर की ओर से आई थार ने उसे कुचल दिया।
Edited By: वागड़ संदेश ब्यूरो