उदयपुर : रेस्टोरेंट में मारपीट कर सरकारी कागजात से भरा बैग चुराया, छह आरोपी गिरफ्तार
On

उदयपुर में दो ग्राम विकास अधिकारियों के साथ रेस्टोरेंट में मारपीट और सरकारी कागजों से भरे बैग की चोरी के मामले में पुलिस ने छह युवकों को गिरफ्तार किया। अधिकारी रेस्टोरेंट में झगड़ते युवकों को समझा रहे थे, तभी उन पर चाकू दिखाकर हमला कर दिया गया और बैग चुरा लिया गया।
उदयपुर। बड़गांव थाना क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में दो ग्राम विकास अधिकारियों के साथ नशे की हालत में मारपीट और उनका बैग चोरी करने के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
झगड़ते लड़कों को समझाया तो पीटा
बड़गांव थाना प्रभारी पूरणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि 3 जून को नरेश कुमार पुत्र किशनलाल निवासी श्रीगंगानगर (वर्तमान में ट्रेजर टाउन, बड़गांव) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नरेश कुमार वर्तमान में ग्राम पंचायत लोसिंग में विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि 2 जून को वे अपने साथी ग्राम विकास अधिकारी श्याम प्रताप सिंह के साथ स्कूटी से घूमने निकले थे। इस दौरान वे टीबी हॉस्पिटल के पास स्थित रेस्टोरेंट 'गोलमाल' में खाना खाने पहुंचे।
रेस्टोरेंट में पहले से ही 4-5 युवक आपस में झगड़ा कर रहे थे। रेस्टोरेंट संचालक से पेमेंट को लेकर विवाद चल रहा था। एक युवक आकर विकास अधिकारियों को गालियां देने लगा। जब उन्होंने मना किया तो सभी युवक उन पर टूट पड़े। बाहर आने पर युवकों ने चाकू दिखाकर धमकाया और पत्थर से सिर पर हमला कर दिया। दोनों अधिकारियों के सिर और कान में गंभीर चोटें आईं। जब वे स्कूटी के पास पहुंचे तो बैग गायब मिला, जिसमें सरकारी दस्तावेज और कुछ नकद रुपये थे।
पुलिस ने इनको पकड़ा
पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपियों अर्जुन कश्यप, रवि कश्यप, सचिन, सौरभ, लक्ष्मीलाल उर्फ सूरज और जितेन्द्र गमेती को गौरेला रोड से गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी अलग-अलग कॉलोनियों और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं।
Edited By: वागड़ संदेश ब्यूरो
Latest News
आईएफडब्ल्यूजे सागवाड़ा विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन : वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश व्यास अध्यक्ष नियुक्त