उदयपुर में इनोवा ने बाइक को मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति गंभीर घायल

उदयपुर में गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर इनोवा ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौत हो गई और पति गंभीर घायल हो गया। दोनों 15 फीट दूर उछलकर गिरे। कार रॉन्ग साइड से आ रही थी। पुलिस ने कार जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लिया।
उदयपुर। गोगुंदा-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। बीएसएनएल ऑफिस के सामने तेज रफ्तार इनोवा कार ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पति-पत्नी 15 फीट दूर उछलकर गिर पड़े। हादसे में 55 वर्षीय मोहनी बाई की मौत हो गई, जबकि 60 वर्षीय मोहनलाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
दंपती दूध बेचने और खेती के कार्य से लौट रहे थे। घायल मोहनलाल को गोगुंदा हॉस्पिटल से एमबी हॉस्पिटल, उदयपुर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। गोगुंदा थाना अधिकारी श्याम सिंह चारण ने बताया कि कार रॉन्ग साइड से आ रही थी, जिससे बाइक सवार बचने की कोशिश में चपेट में आ गए। पुलिस ने इनोवा कार जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
Related Posts
Latest News
