जील हॉस्पीटल मे तोडफोड एवं मारपीट करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार

जील हॉस्पीटल मे तोडफोड एवं मारपीट का मामलासा |
सागवाड़ा पुलिस ने 3 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
सागवाड़ा | पुलिस ने 13 मार्च को जील हॉस्पीटल मे तोडफोड एवं मारपीट कर चिकित्सकीय कार्य मे बाधा पहुचाने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रार्थी छत्तरसिह पिता कुर सिह शक्तावत निवासी गेहुवाडा हाल सेक्युरीटी ऑफीसर जील होस्पीटल सागवाडा ने 13 मार्च 2025 को जयेश नाथ रावल, महेंद्र नाथ रावल, तुषार रावल निवासी खेरन का पाडला व अन्य दस से बारह साथियो द्वारा एम्बुलेंस में मरीज के साथ जा रहे ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग कार्मिक चिराग जैन के साथ मारपीट, अन्य कार्मिक से मारपीट, गली गलौच करते हुए अस्पताल में इमरजेंसी प्रवेश द्वार से हॉस्पीटल मे जबर दस्ती प्रवेश कर अस्पताल पर पथराव कर हॉस्पीटल का एंट्री गेट तोड़ देने एवं हॉस्टपील में करीब पांच से छः कांच, कम्प्यूटर, प्रिन्टर, पंखा एवं टेबल आदि तोड कर चिकित्सकीय कार्य में बाधा पहुचाने के सबंध में रिपोर्ट दी थी जिस पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त जयेश नाथ, महेन्द्र नाथ व तुषार रावल को गिरफ्तार किया साथ ही इनसे अनुसंधान एवं शेष मुल्जिमानो की तलाश जारी है। सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक लक्ष्मी लाल, कांस्टेबल भुपेन्द्र सिंह, भीमराज, राजपाल सिंह व रोशन पटेल शामिल है।